
बस स्टैंड के दुकानदारों से एसडीएम ने कहा दो मां के अंदर किराया का करें भुगतान
बस स्टैंड के दुकानदारों से एसडीएम ने कहा दो मां के अंदर किराया का करें भुगतान
निजी धनराशि से बनाए हैं दुकान स्वेक्षा से करते हैं नियमित भुगतान -अध्यक्ष बलराम शर्मा
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर – आज सूरजपुर एसडीम जगन्नाथ वर्मा ने अपने दल वालों के साथ नगर पंचायत ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के मीट बाजार मछली बाजार एवं बस स्टैंड स्थित व्यापारियों से संपर्क कर पंचायत के द्वारा निर्धारित किराया को दो माह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया जानकारी के अनुसार आज एसडीएम सूरजपुर जगन्नाथ वर्मा राजस्व विभाग सहित पीएम मोदी एवं सरपंच विमला देवी के साथ विभिन्न व्यापारिक स्थलों का निरीक्षण किया एसडीएम ने दुकानदार मालिकों से बस स्टैंड का दुकानदारों का अध्यक्ष बलराम शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर द्वारा दुकानों का निर्माण नहीं कराया गया है छोटे व्यापारी ने अपने धनराशि का उपयोग कर दुकानों का निर्माण किया तथा स्वेच्छा से ही ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर बस स्टैंड की साफ सफाई के लिए धनराशि भुगतान करने का निर्णय लिया था जो भुगतान भी कर रहे हैं यह बात सही है कि कुछ दुकानदार भुगतान करने में लेट लगती करते हैं परंतु पंचायत को धनराशि देते हैं एसडीएम आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब ऐसी बात है तो आप सब सुशील तिवारी आपस में बैठकर निर्णय ले पंचायत के विकास के लिए मिल जुलकर कार्य करें इस दौरान सरपंच बिमला देवी, सीएमओ सुशील तिवारी सतीश सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे