
अम्बिकापुर / जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 24 एवं 25 फरवरी को सरगुजा जिले के चयनित टी.बी. मितानों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग, रीच एवं जपाईगो संस्था के द्वारा आयोजित किया गया।
संभागीय संयुक्त संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्षय रोगी, क्षय रोगी की जानकारी व क्षय रोगी को दवा खिलाने वाले तीनों व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। क्षय रोग का उपचार आधुनिक तकनीक सीबीनॉट के माध्यम से सरगुजा जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध रहता है। डब्ल्यूडब्ल्यूएचओ कन्सलटेंट डॉ. रितु कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को टी.बी. के लक्षण, उपचार एवं टी.बी. बीमारी की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, जपाईगो के श्री एफ केरकेट्टा, रीच के श्री प्रिंस जेकोब सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]