
अंतर जिला बाइक चोर गिरफ्तार, जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अंतर जिला बाइक चोर गिरफ्तार, जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बेमेतरा सहित विभिन्न जिलों की 19 मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से बरामद
बेमेतरा – प्रार्थी संजय कुमार कुर्रे पिता लखन कुमार कुर्रे निवासी खमतराई चौकी कंडरका ने 1 अप्रेल को उपस्थित होकर प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मार्च को इसकी हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25-5073 को ग्राम नेवनारा के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कंडरका में अपराध क्रमांक 122/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिंभौरी में एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर चौकी कंडरका व सायबर सेल की टीम द्वारा ग्राम भिंभौरी में दबिश देने पर आरोपी अषोक कुमार साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव मौके पर भिंभौरी में अटल चौक के पास मिला, जिसके पास से हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25-5073 बरामद हुई, जो पुछताछ में 31 मार्च को ग्राम नेवनारा के पास से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया।
अशोक कुमार साहू से अन्य मोटर सायकल चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर पहले तो टाल मटोल करता रहा फिर कडाई से पुछताछ करने पर अन्य 18 मोटर सायकल विभिन्न जिलों से चोरी कर अपने गांव में अपने घर में छुपा कर रखना और मौका देखकर ग्राहक मिलने पर गिरवी रखना स्वीकार किया। आरोपी अशोक कुमार साहू की निशादेही पर उसके मकान से कुल 18 मोटर सायकल/स्कुटी बरामद हुई, जिसे आरोपी द्वारा क्रमश: जिला रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ, बालोद, मोहला मानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें 18 मोटर सायकल में से 13 प्रकरण में अब तक विभिन्न थानों में प्रथम सुचना रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। कुल 19 मोटर सायकल/स्कुटी जुमला किमती करीबन 12.35 लाख रूपये जप्त कर बरामद किया गया। जिसमें शेष 5 में वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल के दिशा निर्देश में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्रआर. रविन्द्र तिवारी, प्रआर. विनोद पात्रे, प्रआर. मोहित चेलक, प्रआर. लोकेश सिंह, प्रआर. पोषण साहू, आर. नूरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, मोतीलाल जायसवाल, सौरभ सिंह, राजेश ध्रुव, जयकिशन साहू, विनोद सिंह, पंचराम घोरबंधे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।