
कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों से 2665 रूपये एवं सट्टा-पट्टी किया जप्त
कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों से 2665 रूपये एवं सट्टा-पट्टी किया जप्त
बेमेतरा – थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ को 9 अप्रेल को मुखबिर से सुचना मिला कि भद्रकाली मंदिर के पीछे तालाब रोड नीम पेड के पास वार्ड नं. 18 बाजारपारा बेमेतरा के पास में विक्रम छाबडा, पंकज कुमार देवागन एवं भगवानी यादव अवैध रूप से लोगों को आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख कर जुआ खिलवा रहा हैैं की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियों को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेलाते पकडा गया। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों विक्रम छाबडा पिता स्व. मंगतराम छाबडा उम्र 65 साल साकिन वार्ड नं. 10 कोबिया बेमेतरा, पंकज कुमार देवांगन पिता स्व. सालिक राम देवांगन उम्र 65 साल साकिन बीजाभाठ, भगवानी यादव पिता स्व.रामा यादव उम्र 65 साल साकिन वार्ड नं. 18 नयापारा बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 2665 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, पेन जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, हेमंत साहू, आरक्षक शिवकुमार सेन, मनीष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।