
विज्ञान की जिज्ञासाओं के रंगों में रंगा रहा बाल दिवस
विज्ञान की जिज्ञासाओं के रंगों में रंगा रहा बाल दिवस
मेड्राकला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर परम्परगत कार्यक्रम से हट कर इस बार बाल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी अरुण तिवारी ने किया। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का युग विज्ञान का युग हैं इसमें जो जितना प्रवीण होगा वो उतना ही श्रेष्ठ कहलायेगा। कार्यक्रम की सूत्रधार एवं प्रदर्शनी की प्रभारी अर्चना पाठक ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच जागृत होता हैं जिससे छोटी उम्र से ये इसमें अभिरूचि दिखाते हैं वास्तव में इस तरह के आयोजन इनके सपनों को हौसलों के पंख देने जैसा है। कार्यक्रम की रुपरेखा और उसकी तैयारी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में बच्चों ने अपने परिश्रम से कई सुंदर मॉडल तैयार किये हैं जो किसी भी तरह से सुविधा सम्पन्न विद्यालय के बच्चों से कमतर नहीं। विज्ञान की व्यापक सोच को छोटे बच्चों में लाने के लिए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेण्ड्राकला विद्यालय के बच्चो को भी आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपना श्रेष्ठ किया। निर्णायक मंडल में अरुण तिवारी, अर्चना पाठक,विज्ञान क्लब प्रभारी हेमंत गुप्ता ,गणित क्लब प्रभारी अनुराधा गुप्ता, संजीव वर्मा शांति श्रीवास रहे। सुपर मॉडल के रूप में कक्षा ग्यारहवीं के देव कुमार का चयन हुआ। हाई स्कूल के प्रति भागियों में प्रथम पुरस्कार संध्या यादव -वाटर फिल्टर , द्वितीय अदिति राजवाड़े -पादप कोशिका ,तृतीय मंजीत किस्पोट्टा व कल्याणी राजवाड़े ने प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी जूनियर वर्ग में प्रथम रानी दास- उत्सर्जन तंत्र, द्वितीय दिव्या ज्योति- ग्रीन हाउस प्रभाव और तृतीय देवंती राजवाड़े -आधुनिक आवर्त सारणी ने प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में प्रथम अनीश -चंद्रयान-3, द्वितीय दुर्गेश शुक्ला- न्यूटन क्रैडल तथा तृतीय स्थान रमन राजवाड़े -वातावरण प्रदूषण ने प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षक गण ममता जायसवाल, रत्ना राय, तृप्ति त्रिपाठी, आशा वर्मा, ममता वर्मा, नेहा केरकेट्टा , एस.के. शेषाद्रि वासन ,उमा यादव, राहुल ठाकुर, सुनील पैंकरा,रेणु बाला गोयल ,हर्षवर्धन, हेमलता तिर्की ,जरीना बेगम प्रेमा राय, संयोगिता खलख़ो,पद्मुनी भगत, प्रशिक्षु शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख जयश्री नायर ने सभी बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।