
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
विशाल शोभा यात्रा के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
विशाल शोभा यात्रा के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
सूरजपुर मुख्यालय में हुआ आयोजन//गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// सूरजपुर -जिला स्तरीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाया गया।
इस आयोजन में मनाने के लिए के एससी , एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यको सम्मिलित होने मिला था आमंत्रण। जन्मोत्सव को सफल बनावे, प्रेम नगर रामानुज नगर की ओर से आने वाले जयंती समारोह के लिय कलुआ में , ओडगी भैया थान की ओर से आने वाले बसदेई में, लटोरी व सिलफिली से आने वाले बिश्रामपुर के अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए थे इसके बाद सूचना मिलने पर अग्रोहा भवन (रंग मंच) के पास सूरजपुर में शोभायात्रा में सभी शामिल हुए थे जहां समाज के लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जीवन पर प्रकाश डाला जानकारी समाज की लखन लाल कुरे ने दी।