
अंबिकापुर के हर गांव का हर रहवासी हमारे परिवार का सदस्य है : टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर के हर गांव का हर रहवासी हमारे परिवार का सदस्य है: टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं घोषणाओं को आम लोगों से साझा किया है।
दूसरे चरण की चुनाव के कुछ ही दिन बचे हुए हैं जिसके दौरान अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में टीएस सिंह देव लगातार जनसंपर्क कर लोगों से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं घोषणाओं को आम लोगों से साझा कर लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में ग्राम पंचायत भरतपुर की जनता के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं घोषणाओं को आम लोगों से साझा किया। सभी से 17 नवंबर को कांग्रेस हेतु समर्थन करने आग्रह किया।
अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में टीएस सिंह देव लगातार जनसंपर्क में ग्राम पंचायत गोरता व गणेशपुर में पहुंचे स्थानवासियों के उत्साह ने विश्वास को और मजबूत कर दिया है। अंबिकापुर के हर गांव का हर रहवासी हमारे परिवार का सदस्य है एवं परिवारजनों से मिलकर हमेशा ही अपार खुशी प्राप्त होती है। यह ताकत जब कांग्रेस के साथ है तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का फिर से बनना तय है।
अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में टीएस सिंह देव जनसंपर्क में ग्राम पंचायत जोधपुर में ग्रामवासियों का उल्लास व जोश अंबिकापुर का रुझान स्पष्ट कर रहा है। हर गांववासी अपने मतदान के अधिकार से लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है। विकास खंड लखनपुर जनसंपर्क दौरे पर ग्राम पंचायत जयपुर (ख) एवं ग्राम पंचायत लटोरी की जनता का साथ मिला। छत्तीसगढ़ के लिए दिल से किए काम का ही नतीज़ा है कि जनता का भरोसा सिर्फ कांग्रेस पर है। अंबिकापुर इस बार ईवीएम के दूसरे नंबर पर मौजूद हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज करवाने जा रहा है।
अंबिकापुर के विकास खण्ड लखनपुर में टीएस सिंह देव ग्राम पंचायत जमगला व ग्राम पंचायत तराजु की जनता दिन ढलने की बाद भी भरपूर जोश व उत्साह में दिखी। जनसभा में पहुंचकर क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस को पूर्ण रूप से समर्थन देने का वचन लिया। 17 नवंबर को ईवीएम के दूसरे नंबर पर मौजूद हाथ का बटन दबाकर अंबिकापुर इस बात की गवाही देगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, पीसीसी डेलीगेट विक्रमादित्य सिंहदेव व ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव साथ मौजूद रहे।