
CG NEWS : मजदूर कॉलोनीयों के सेफ्टी टैंक में मवेशी गिरी, एसईसीएल प्रबंधन ने मुंह मोड़ा
नगर पंचायत बिश्रामपुर के कर्मचारियों न निकाला
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //विश्रामपुर- दक्षिणी पूर्वी कोयला परिक्षेत्र बिश्रामपुर के मजदूर कॉलोनीयो के आवशीय क्वाटरो के शौचालयो के खुले सेफ्टी टैंक में इन दिनों जानवर गिर कर मौत के आगोश में समा रहे हैं तो वही सिविल विभाग इस और से अपनी आंखें बंद कर ली है यदि नगर पंचायत बिश्रामपुर के कर्मचारी मवेशियों को सेफ्टी टैंक से निकालना बंद कर दे तो कर्मचारी एवं अधिकारियों की कॉलोनी में रहना मुश्किल हो जाएगा ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल के कालोनी एवम नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 के मजदूर आवासीय क्वाटरो के खुले सेफ्टी टैंक जो मल मूत्र से भरा था जिसमे गाय गिर गई। मोहल्ले के लोगों ने एसईसीएल विश्रामपुर के टी ए विभाग में सूचना दी । सूचना देने के बाद लम्बे समय गुजर जाने के बाद भी जब कोई कर्मचारी सेफ्टी टैंक से गाय को बाहर निकलने नहीं पहुंचा तो लोगों ने नगर पंचायत बिश्रामपुर की स्वच्छता प्रभारी अरविंद कुमार यादव को सूचना दी तब जाकर श्री यादव ने अपने कर्मचारियों को लेकर उक्त सेफ्टी टैंक पहुंचे। मल मूत्र में पूरी तरह फैंसी गाय को बहुत मुश्किल से बाहर निकल गया । यहां बता दे कि सेफ्टी टैंक में जानवरों को गिरना कोई नई बात नही रह गई है ,अब आम सी बात हो गई है परन्तु टी ए विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है । बता दे कि कॉलोनी कि साफ सफाई एवं सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों का टेंडर होते हैं। टेंडर स्वीकृत भी होते हैं, जो ठेकेदार वर्ष भर कागजी मे काम भी करता है। ठेकेदार काम लेकर खूब थूक पॉलिश कर अपना झोली भरता है । तो वही क्वार्टरों के अंदर एवं बाहर गंदगी भरा रहता है। सेफ्टी टैंक खुला रहता है, जिसमें आए दिन गाय, सूअर है, कुत्ता एवं अन्य जानवर गिरते रहते हैं। जिसको निकालना एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के टी ए विभाग का कार्य तो है परंतु वे जानवरों को निकालने के बजाय इस ओर से अपनी आंखें बंद कर लेते है ऐसे में सेफ्टी टैंक के अंदर गिरे जानवरों को निकालना नगर पंचायत के कर्मचारी करते हैं।
बहरहाल एसईसीएल टी ए विभाग को चाहिए कि अपने मजदूर कॉलोनीयों के खुले सेफ्टी टैंक के ऊपर स्लैब डालने का कार्य तेजी से करें ताकि उसके अंदर जानवर गिरकर मौत के आगोश में न समाए।