छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

CG NEWS : तीसरे चरण के चुनाव में सरगुजा लोकसभा में सर्वाधिक 79.89 प्रतिशत हुआ मतदान!

तीसरे चरण के चुनाव में सरगुजा लोकसभा में सर्वाधिक 79.89 प्रतिशत हुआ मतदान, 2019 और 2014 लोकसभा के मुकाबले लगभग 2.5ः बढ़ा मतदान प्रतिशत, 2019 की तुलना राज्य में भी सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वृद्धि सरगुजा लोकसभा में
सरगुजा जिले में रिकॉर्ड 79.23 प्रतिशत मतदान, स्वीप जागरूकता अभियान और मतदान केंद्रों में बेहतर सुविधाओं ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, नमक पैकेट पर वोट अपील, बाइक रैली, मशाल रैली, नुक्कड़ नाटक ने जगाई मतदान की अलख
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर लौटे मतदान दलों का कलेक्टर एसपी ने गुलाब फूल देकर किया स्वागत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

अम्बिकापुर // छत्तीसगढ़ में मतदान का तीसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इसके साथ ही राज्य में लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 में पूर्व लोकसभा निर्वाचनों की तुलना में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र और सरगुजा जिले दोनों में ही रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर लौटे मतदान दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन पर सराहना की और बधाई दी। लुण्ड्रा से प्राथमिक शाला रामनगर 31 मतदान दल ने सबसे पहले पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर परिसर में सकुशल वापसी की। संगवारी मतदान दलों में अम्बिकापुर विधानसभा के लखनपुर विकासखण्ड के भरतपुर मतदान केंद्र क्रमांक 192 के संगवारी मतदान दल ने पहले वापसी की। प्रशासनिक टीम द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

लोकसभा निर्वाचन 2019 और 2014 के मतदान प्रतिशत के मुकाबले इस निर्वाचन में लगभग 2.5ः प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई है। इस निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ने में विशेष स्वीप गतिविधियों की प्रमुख भूमिका रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर स्वयं पहाड़ी कोरवा में बसाहटों में पहुंचे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। विशेष पहल करते हुए नमक के पैकेट पर स्टीकर के जरिए मतदाताओं से वोट अपील घर घर पहुंची। कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम, मतदान न्यौता, नुक्कड़ नाटक, बाइक और मशाल रैली जैसे मतदाता जागरूकता अभियानों ने लोगों में नया जोश जगाया। मतदान केंद्रों में छाया, पेयजल, मेडिकल टीम की उपलब्धता, मदद के लिए मतदाता मित्र, अनोखे तरीकों से मतदाताओं का स्वागत, दिव्यांग रथ, मतदाता रथ जैसी बेहतरीन सुविधाओं को देख लोग मतदान के प्रति आकर्षित हुए जिसका परिणाम मतदान प्रतिशत की वृद्धि के रूप में देखने को मिला।
पिछले चुनाव की तुलना में सरगुजा जिले के मतदान के आंकड़े –
लोकसभा निर्वाचन 2019 में जहां जिले में मतदान प्रतिशत 77.45 रहा, वहीं इस निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़कर 79.23 दर्ज किया गया है।
पिछले लोकसभा निर्वाचन में सरगुजा जिले में 6 लाख 5 हजार 477 मतदाताओं में से 4 लाख 68 हजार 923 मतदाताओं से मतदान किया जिसमें 2 लाख 34 हजार 888 पुरुष मतदाता, 2 लाख 34 हजार 29 महिला मतदाता और 06 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे। वहीं लोकसभा 2024 में जिले में 6 लाख 56 हजार 404 मतदाताओं में से 5 लाख 20 हजार 84 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 2 लाख 59 हजार 527 पुरुष मतदाता, 2 लाख 60 हजार 548 महिला मतदाता और 09 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 विधानसभा वार मतदान –
लुण्ड्रा विधानसभा में सर्वाधिक 84.04 मतदान दर्ज किया गया, अंबिकापुर विधानसभा में 75.20 और सीतापुर विधानसभा में 79.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
2014 से अब तक संसदीय क्षेत्र सरगुजा के आंकड़ों पर एक नजर –
लोकसभा निर्वाचन 2014 में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 23 हजार 22 मतदाता दर्ज थे जिनमें से 11 लाख 87 हजार 305 मतदाताओं ने चुनाव के दौरान मतदान किया। इसमें 610812 पुरुष एवं 576493 महिला मतदाता शामिल रहे। मतदान का प्रतिशत 77.96 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इसी तरह लोकसभा निर्वाचन 2019 में संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 53 हजार 822 रही, जिसमें से 12 लाख 78 हजार 321 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 6 लाख 48 हजार 556 पुरुष मतदाता, 6 लाख 29 हजार 758 महिला मतदाता और 07 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे। इस निर्वाचन में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 77.29 प्रतिशत दर्ज किया गया।
अब, लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रतिशत में पिछले निर्वाचनों से सकारात्मक वृद्धि हुई है। इस लोकसभा निर्वाचन में 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता में से 14 लाख 53 हजार 444 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान करने वालों में 7 लाख 29 हजार 853 पुरुष मतदाता, 7 लाख 23 हजार 574 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे। इस निर्वाचन में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड 79.89 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!