छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

कांग्रेस भ्रष्टाचार और घपलों की मास्टर माइंड है, कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रत्यक्ष देखा और भोगा है : भाजपा

कांग्रेस भ्रष्टाचार और घपलों की मास्टर माइंड है, कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रत्यक्ष देखा और भोगा है : भाजपा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने घपलों-घोटालों और वादाखिलाफी का जिक्र कर कहा : जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह अब न्याय गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और घपलों की मास्टर माइंड है और यह कांग्रेस के पिछले पाँच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रत्यक्ष देखा और भोगा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जुमलेबाजी और थोथी घोषणाएँ करके कांग्रेस ठगी और धोखाधड़ी का नया अध्याय लेकर जनता को भरमाने फिर चुनाव मैदान में है, लेकिन प्रदेश की जनता न तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेसियों के झाँसे में आई और न ही इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों के झाँसे में आने वाली है। प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के सशक्त नेतृत्व और मोदी की गारंटी पर ही अपना अटूट विश्वास व्यक्त करके कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का मन बनाया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ केवल और केवल छल-कपट ही किया। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को लूटने और छत्तीसगढ़ के खजाने में डाका डालकर छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाने का काम किया। भ्रष्टाचार, घपलों-घोटालों और वादाखिलाफी के काले अध्याय रचकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पग-पग पर शर्मसार करने का काम किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गंगाजल की सौगंध लेकर पूर्ण शराबबंदी का वादा किया और उस वादे से मुकर कर न केवल शराब बेचने की दुकान खोली और 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रु.का घोटाला किया, गरीबों के अनाज में 5,000 करोड़ रु. का घपला किया, गौठान में 1,300 करेड़ रु. का घोटाला किया। प्रदेश की जनता ने बहुत घोटाले सुने हैं, लेकिन कोई आदमी गाय के गोबर में भी घोटाला कर जाए, ऐसा पहली बार कांग्रेस के शासन में देखा। पीडीएस में 600 करोड़ रु. का घोटाला, महादेव एप में 5,000 करोड़ रु. का घोटाला किया। महादेव एप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल मुँह छिपाते घूम रहे हैं। पाँच साल तक तो सट्टा चलता रहा, मुख्यमंत्री कार्यालय संरक्षण देता रहा क्योंकि भू-पे हो रहा था 508 करोड़ रुपए। 267 एसटी-एससी पदों पर अन्य लोगों की भर्ती की, जिससे एसटी-एससी युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी। बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह 2500 रु. भत्ता देने का वादा साढ़े चार साल तक पूरा नहीं किया और अपनी सरकार के आखिरी 6 महीनों में यह भत्ता देने के नाम पर पाखंड का प्रदर्शन किया। प्रतिभासम्पन्न युवाओं के साथ छल करके पीएससी घोटाला का कलंक छत्तीसगढ़ के माथे पर लगाया और रोजगार के नाम पर प्रतिभासम्पन्न युवाओं को शराब का डिलीवरी ब्वॉय बनाने का शर्मनाक कृत्य किया। हद तो यह है कि कांग्रेसियों को अपनी इन करतूतों पर जरा भी शर्म महसूस नहीं हो रही है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने याद दिलाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से ज्यादा प्रखर व मुखर थे। मोहन मरकाम ने विधानसभा में डी.एम.एफ. घोटाले को लेकर सवाल उठाया तो उनको पद से ही हटा दिया। ‘भू-पे’ की भाषा बोलकर भूपेश सरकार के कसीदे पढ़कर झूठ का रायता फैलाने में कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी, पर बावजूद इसके, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के हर मोर्चे पर नाकारापन का कलंक नहीं धुल पाया। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री आवास सिर्फ इसलिए रोक दिए कि इस योजना में ‘प्रधानमंत्री’ लिखा हुआ है, अपनी सरकार के इस ओछे राजनीतिक चरित्र पर कांग्रेस के लोग मुँह में दही जमाए क्यों बैठे थे? बाद में प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को भरमाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर झूठ की एक और नई दुकानदारी भूपेश सरकार ने शुरू की जिसका काला सच यह था कि इस योजना के लाभार्थियों की पहली सूची में कांग्रेस के ही सारे नेताओं, पदाधिकारियों और उनके रिश्तेदारों कै नामों की भरमार रही और इसका व्यापक स्तर पर ग्राम सभा की बैठक में कड़ा विरोध पात्र गरीबों ने किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सारी योजनाएँ केवल कांग्रेसियों को गलत तरीकों से आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की और केंद्र सरकार की हर उस योजना में अड़ंगा डाला, जिनसे गरीबों, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्गों का कल्याण होता, उनके विकास के अवसर बढ़ते। दरअसल कांग्रेस के लिए गरीबों का कल्याण नहीं, केवल उनको भरमाकर उनसे वोटों की फसल काटना ही मायने रखता है।।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कर्जमाफी की घोषणा करके तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल ने यह माना कि प्रदेश के किसानों को कांग्रेस ने कर्ज के दलदल में आकंठ धँसा दिया है। पिछली बार हर किसान का पूरा कर्ज माफ करने का वादा करके इस सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जे माफ नहीं किए, जिसके चलते कर्ज के बोझ से दबे सैकड़ों किसान आत्महत्या के लिए विवश हुए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में घोटाले-ही-घोटाले किए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 3 लाख करोड़ रुपए दिए लेकिन कांग्रेस ने जनता तक पहुँचने नहीं दिए। श्री श्रीवास्तव ने कटाक्ष किया किया कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल तक कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल हुई हैं। जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह अब न्याय गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। 2018 में कांग्रेस ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पाँच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियाँ पाँच साल में नहीं की। छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपए का मुफ्त इलाज नहीं मिला, सबको मकान देने की बात की, 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट नहीं लगे, वृद्धजनों को 1500 रुपए पेंशन नहीं मिली। ये सारी गारंटियाँ फेल हुईं, जबकि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत प्रदेश में भाजपा सरकार लगातार तेजी से अपने तमाम वादों को पूरा कर रही है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!