
टैलेंट हैंड अकादमी रेड की टीम को विश्रामपुर की टाइटल टीम ने परास्त कर फाइनल में जगह बना ली
टैलेंट हैंड अकादमी रेड की टीम को विश्रामपुर की टाइटल टीम ने परास्त कर फाइनल में जगह बना ली
अनु सिंह मैन ऑफ़ द मैच आज होगा फाइनल मुकाबला
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -बिश्रामपुर कप 2024 टैलेंट हंट अकैडमी बिश्रामपुर द्वारा चल रहे नाका टूर्नामेंट में विश्रामपुर टाइटन ने फाइनल में जगह बना ली है। विश्रामपुर टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पोकर 194 रन बनाए। जिसमें आदित्य विश्वास 60 रन, स्वास्तिक केसरी 29 रन, सागर साहू ने नवाब 28 रन बनाए। तौशिक मानिकपुरी ने तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में टैलेंट हैंड क्रिकेट अकादमी रेड की टीम 74 रन बनाकर अल आउड हो गई। जिसमें अनुज सिंह को तीन विकेट अमन सिंह को दो विकेट मिले। घातक गेंदबाजी के लिए अनु सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस प्रकार बिश्रामपुर टाइटन ने फाइनल में जगह बना ली है। दूसरा सेमीफाइनल टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी ब्लू और विनायकम् क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाना है। जो आज ही 3:00 बजे आपका ग्राउंड में खेला जाएगा। कल सेमी फाइनल के द्वय अतिथि डीएसपी रामशृंगार यादव एवं सूरजपुर जिला भारत ऑफिसर आरती पांडे जी जो खिलाड़ियों को आकर उत्साहवर्धन किया।आज के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनि बग्गा मुख्य अतिथि के आसंदी को सुशोभित कर रहे थे ।आज13 जून को मैच का फाइनल होगा।