
बिश्रामपुर एक वर्ष से फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जानकारी के अनुसार थाना बिश्रामपुर के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 2234 /21 अपराध क्रमांक 152/21 धारा 379 ,411, 34 ,आईपीसी के फरार स्थाई वारंटी करमु एक्का पिता तिहान एक्का उम्र 26 वर्ष ग्राम करमपुर थाना बिश्रामपुर को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । इस कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक विशुन पैकरा, योगेश सिंह, उमेश रजवाड़े, संजीव रजवाड़े का योगदान रहा।