
डॉ० रमन सिंह के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर विरोध
डॉ० रमन सिंह के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर विरोध
रायपुर//छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ० देवा देवांगन अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय राजीव भवन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शंकर नगर, रायपुर (छ.ग.) निवास – निलांचल विहार कॉलोनी, कचना रोड, रेल्वे क्रासिंग के पास, खम्हारडीह, शंकर नगर, रायपुर राज्य निर्वाचन आयुक्त महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, निर्वाचन भवन, सेक्टर-19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर (छ०ग०) 492002 को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ० रमन सिंह के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर आपत्ति एवं शिकायत कर आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसका विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी निवेदन है कि, वर्तमान समय में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 हेतु आदर्श आचार संहिता दिनांक 20 जनवरी 2025 से लागू है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ० रमन सिंह के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर घोर आपत्ति है, क्योंकि आदरणीय डॉ० रमन सिंह जो कि छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष है और संवैधानिक पद पर है इसलिए वर्तमान समय में नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भाजपा का प्रचार-प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसका विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ० रमन सिंह के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर तत्काल रोक लगाई जाये और उनके विरूद्ध उचित कानुनी/समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। उक्त कार्यवाही से हमें अवगत करने की कृपा करें।