
हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने धर दबोचा
हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- उक्त संबंध में जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार पिता संतराम रवि उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुरवा हरिजन पारा ने पीछले माह 12 अगस्त को बिश्रामपुर पुलिस थाना शिकायत की कि घटना 11अगस्त 2022 को इसके बड़े भाई संतोष रवि का साथी जयपाल किंडो निवासी ग्राम राजापुर इसके घर अपने मोटरसाइकिल में आया था और इसके भाई संतोष रवि को अपने साथ लेकर गांव तरफ गए थे रात करीब 8 बजे पता चला कि इसके भाई संतोष रवि बेहोशी हालत में बरेलाल ग्राम कुरवा के घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ है तो जाकर देखें तो उसके सिर में चोट लगा था खून निकल रहा था जिसे इलाज हेतु विश्रामपुर अस्पताल लाए जहां से उसे अंबिकापुर एवं अंबिकापुर से रायपुर रिफर कर दिया गया है करने पर पता करने पर पता चला कि संतोष रवि से बरेलाल के घर मैं जब जयपाल किलो का झगड़ा हुआ था तब जयपाल ने टांगी से संतोष रवि के सिर में मारपीट कर फरार हो गया है रिपोर्ट पर 294,506,323 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी के स्वस्थ होकर आने पर सिर में आई चोटों का डाक्टरी मुलाहिजा कराने पर सिर में गंभीर चोट आने पर मामले में धारा 307 आईपीसी जोड़ी गई एवं 29 सितंबर .2022 को आरोपी जयपाल किंडो पिता बृजलाल किंडो उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर को उसके सकुनत राजापुर थाना रामानुजनगर से गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के डी बनर्जी प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी आरक्षक अकरम मोहम्मद अखिलेश पांडे सक्रिय रहे