छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

मृत्यु उपरांत कोर्ट के आदेश के बाद भी नही मिला मुआवजा !

मृत्यु उपरांत कोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजे के लिए भटक रहे महिलायें !

rajender

सरगुजा /लखनपुर// श्रीचंद का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य मजदूर हवन साय की भी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई ! दोनों निवासी ग्राम पुंडी पोस्ट पुन्नी थाना वह तहसील लखनपुर जिला सरगुजा निवासी को गांव के ठेकेदार अखिलेश और नवरत्न राजवाड़े ने श्रीचंद व हवन साय को घर से बुलाकर ले गए थे कि ट्रैक्टर से पोल लाना है और शाम को उसी ट्रैक्टर के पलट जाने से उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी बिजली पोल लाकर लगाने की बात की गई थी जहां ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना पारित किया गया जिसमें मृतक श्रीचंद व हवन साय घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से कुचलना के कारण मृत्यु हो गई!

mantr

मृत्यु उपरांत कोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजे के लिए भटक रहे आज से लगभग 10 वर्ष पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई! दोनों निवासी ग्राम पुंडी पोस्ट पुन्नी थाना वह तहसील लखनपुर जिला सरगुजा के निवासी हैं। जिनकी मृत्यु नवरत्न राजवाड़े पिता बुद्धि राम राजवाडे के ट्रैक्टर दुर्घटना से हो गई थी यह ट्रैक्टर दुर्घटना के दवा प्रकरण सक्षम न्यायालय अंबिकापुर में तब से चल रहा है। जिसमें सक्षम न्यायालय के द्वारा शेष मुआवजा श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े उम्र 35 वर्ष श्रीमती ललिता राजवाड़े उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पुंडी पोस्ट पुन्नी थाना वह तहसील लखनपुर जिला सरगुजा निवासी को प्राप्त करने का आदेश पारित किया गया है ! जिसका भुगतान अभी तक अनावेदक नवरत्न राजवाड़े आत्मज बुद्धि राम राजवाडे उम्र 45 वर्ष पेशा कृषि व व्यवसाय निवासी ग्राम पुरी थाना व तहसील लखनपुर जिला सरगुजा के द्वारा नहीं किया गया है शेष मुआवज राशि नहीं देने के कारण सक्षम न्यायालय के द्वारा कलेक्टर सरगुजा को उत्तर राशि की वसूली हेतु कुर्की जप्ती करने का आदेश पारित कर निर्देश किया गया है यह की कुड़की जप्ती हेतु तहसीलदार कुन्नी को कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया गया है किंतु आज दिनांक तक न्यायालय नायब तहसीलदार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है

श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े उम्र 35 वर्ष श्रीमती ललिता राजवाड़े उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पुंडी पोस्ट पुन्नी थाना वह तहसील लखनपुर जिला सरगुजा लगातार शासन प्रशासन से अपनी मांगो को लेकर लगातार आवेदन किया जा रहा है। इनके द्वारा लगातार शासन प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर परेशानिया व्यक्त कर रही है। हम शासन-प्रशासन से अनुरोध करते है। कि इन्हे जल्द से जल्द शेष मुआवजा का भुगतान कराया जाये।

c35577d3-89cd-43b1-b319-41bd024d15a3
tsbaba4
modiiiiii

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!