
महाराष्ट्र कांग्रेस में बगावत: विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने छोड़ी पार्टी
मुंबई महाराष्ट्र कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने से पहले थोराट ने प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ जमकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह नाना पटोले के साथ काम नहीं कर सकते हैं। थोराट ने आलाकमान को इस बाबत पत्र लिखकर शिकायत भी की थी। थोराट ने लिखा था कि अब पार्टी में नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल हो रहा है।
बालासाहेब थोराट के महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे हमारे नेता हैं हम खुद उनसे बात करेंगे।15 जनवरी को पार्टी की कार्यकारिणी बैठक है उसमें भी इस पर बात होगी,साथ ही राहुल गांधी यात्रा व बाकी विषयों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र देश की जनता के पैसे को लूट रहे हैं, इसलिए यह लड़ाई हमारी है। आम आदमी को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। देश में एक अलग तनाव पैदा हो चुका है।