
बुजुर्ग महिला ने अपने पति रतन राम की गुमशुदगी की सूचन दे खोजने की गुहार लगाई!
बुजुर्ग महिला ने अपने पति रतन राम की गुमशुदगी की सूचन दे खोजने की गुहार लगाई!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर – जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सुबासी पति रतन राम उम्र 55 साल निवासी कुन्दा कालोनी क्वाटर नंबर 108 विश्रामपुर ने थाना विश्रामपुर में गुहार लगाई है कि मैं घर गृहस्थी का काम करती हूं। मेरे पति रतन राम जी एसईसीएल के गायत्री खदान में काम करते है जो बीते 13 जुलाई दिन शनिवार को शाम करीब 6 बजे मैं और मेरे पति घर पर थे की मेरे पति रतनलाल राम खाना खाने के बाद घर से बिना बताये कहीं चले गए जिनका आसपड़ोस रिश्तेदारी में पता तलास की, कहीं कोई पता नहीं चला है। मेरे पति का हुलिया रंग सांवला, कद 5 फीट चेहरा मोल बाल अधपक्का बायें गाल के उपर तिल का निशान लाल रंग का हाफ चैकदार मुंगी हाथ में काला रंग का घड़ी पहना है, पैर में चप्पल पहना है हिन्दी, सरगुजिहा भाषा बोलता है। मानसिक स्थिती ठीक नही रहता है। कृपया मेरे पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें खोजे।
विश्रामपुर पुलिस ने आम लोगो से उक्त हुलिया वाले व्यक्ती का पता लगने पर मो 7770876350 पर संपर्क करने की अपील की है।