
कोरबा (प्रदेश खबर) :- शादी का झांसा देकर आरोपी ने 2016 से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था। मामला तब सामने आया जब युवती रामपुर चौकी में आकर मामले कि जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई। लगातार शहर में शादी के नाम पर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। रितेश यादव का युवती से 2013 में मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क हुआ। रोजाना बातचीत और प्रेम करना बताया। उसने मेरे साथ विवाह करने की सहमति जाहिर किया। युवक के बातों में आकर 2016 से मेरे साथ फिजीकल रिलेशन बनाया। युवती ने जब युवक को शादी करने के लिए बोला तो आनाकानी करने लगा। तब उसे धोखा दिये जाने का अहसास हुआ। इसके बाद युवती रामपुर चौकी में पुलिस को अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस चौकी रामपुर में पदस्थ उप निरीक्षक ने बताया की आरोपी रितेश यादव (गोलू) पिता राजू दास उम्र 24 वर्ष शक्तिपारा उरकुरा रायपुर का निवासी है । जो 2016 से शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी रितेश यादव पर धारा 376 भादवी तहत मामला दर्ज कर । आरोपी की खोजबीन शुरूकर दी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रायपुर भेजा गया। जहां 28 जून को आरोपी को पकड़ कर चौकी लाया गया। जहाँ से उसे न्यायालय भेज दिया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]