कोरबाछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

24 जुलाई को विधानसभा घेराव पर कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति दुगूकोन्दल मे आयोजित!

24 जुलाई को विधानसभा घेराव पर कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति दुगूकोन्दल मे आयोजित!


कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 24 जुलाई 2024 को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों पर चर्चा हेतू जिला कांग्रेस कमेटी कंाकेर के कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक शनिवार को दोपहर 1 बजे से राजीव भवन में आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के जिला प्रभारी पीयूष कोसरे की उपस्थिति में राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट ,हत्या तथा विगत दिनो बलौदा बाजार में गठित आगजनी की घटना व खाद बीज की कमी सहित किसानों के मुद्दों को लेकर कंाकेर जिले से हजारों की संख्या में कंाग्रेस के पदाधिकारी / कार्यकर्ता 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव में शामिल होने की रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के द्वारा नगरीय निकाय/त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारियों के संबंध में ऐजेंडा रखी गई जिस पर व्यापक चर्चा हुई चर्चा के दौरान उक्त चुनाव हेतू समन्वय समिति का गठन किये जाने के सुक्षाव प्राप्त हुए ताकि संगठन एक होकर मजबूती के साथ चुनाव लड़े और जीत हासिल करने में सफल हो सकें। बैठक में संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने क्षेत्रफल की दष्टि से नवीन संगठन ब्लाॅक के लंबित प्रस्ताव पर चर्चा किये जिसमें जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि प्रदेश में 9 जुलाई को हुए बैठक में नवीन संगठन ब्लाॅक के गठन पर सहमति प्रदान कर दी गई है उसके लिए विधिवत जिला कांग्रेस कमिटी से बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश को भेजने की जरूरत है। जिस पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अंतागढ़ विधानसभा के पंखाजूर ब्लाॅक का विघटन कर बांदे को नवीन संगठन ब्लाॅक बनाने , भानुप्रतापपूर विधानसभा के भानुप्रतापपूर संगठन ब्लाॅक को विघटित कर कोरर को नवीन संगठन ब्लाॅक तथा कंाकेर विधानसभा के नरहरपुर ब्लाॅक को विघटित कर सरोना को कंाग्रेस के नवीन संगठन ब्लाॅक के रूप में गठन किये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व समिति से पारित किया गया। विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपूर क्षेत्र के विधायक सावित्री मण्डावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के पालक के रूप में मुझे दायित्व निभाने का अवसर मिला है जिले के सभी कार्यकर्ता मेरे लिए समान है, सभी का सुख – दुख और पीड़ा को मुझे सुनना समझना और उसका समाधान करना है। उन्होनें कार्यकताओं से अपील करते हुए कहा कि परिस्थितियां विषम भले ही है लेकिन हम संगठन को और अधिक मजबूत बनायेंगे और आने वाले समय में पुनः राज्य में कंाग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगें। विधायक सावित्री मण्डावी की पहल पर उपस्थित कंाग्रेस जनों ने संगठात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए स्वेच्छा पूर्वक सहयोग राशि एकत्र कर महामंत्री सुनील गोस्वामी को सौपा। प्रदेश द्वारा नियुक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी पीयूष कोसरे ने 24 जुलाई को विधानसभा के प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में जिला प्रशासन के द्वारा 20 जुलाई को भानुप्रतापपूर विधानसभा के दुगूकोन्दल विकासखंड मुख्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक सावित्री मण्डावी का नाम कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में नाम न होना एवं कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित न किया जाना प्रशासन के इस कत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित कर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैण्ड में प्रशासन के इस कृत्य पर जमकर विरोध प्रगट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला फूका और कहा छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम की माता कौशल्या की भूमि है और विष्णुदेव सरकार में क्षेत्र की महिला विधायक को शासकीय आयोजनों से दूर रखकर उनका अपमान किया जा रहा है। यह जनतंत्र का भी अपमान है। प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन अब नई परपंरा को जन्म देकर लोकतंत्र का भी अपमान कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से बिरेश ठाकुर , जनकनंदन कश्यप, रूपसिंह पोटाई, बसंत यादव ,नितिन पोटाई , सुनाराम तेता , नवली मण्डावी , सुनील गोस्वामी , हेमनारायण गजबल्ला, राजेश भास्कर , चन्द्रकंात ध्रुवा , भगवती गजेन्द्र , अमीता उइके , नंद किशोर राठी , नरेन्द्र यादव , मनोज जैन , यासीन कराणी, इन्द्रजीत विश्वास , पुरूषोत्तम पाटील , रोहीदास शोरी , किशोर मरकाम , नरेश बिझिया, मतीन खांन , अजय रेणू , दिनेश पटेल, धनी राम धु्रव , गोपाल राठी , गणेश सोनी , मुकेश्वरी नरेटी , यासमीन , सुमती नेताम, सुरज सोनकर ,अकरम कोरेशी , शोएब अहमद , सुन्हेर गजेन्द्र , खोमेन्द्र उइके , महेन्द्र नायक , चमन साहू , अजय ठाकुर , डोमेन्द्र यादव , कमलेश कोमरा , शेष गजबिये , खोमलाल देवांगन , सदाब खान सत्यार्थ करायत , अमन गायकवाड़ , सुमीत राय, आदर्श गुप्ता , राजकुमार , दानेश्वर दर्रा, हिरवेन्द्र साहू, अजय भासवानी, दिलीप विश्वास , मुकेश तिवारी , किशन साहू , तारस सिन्हा, सहित अन्य कंाग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!