
नरहरपुर में पेंशन समाधान शिविर का हुआ आयोजन
नरहरपुर में पेंशन समाधान शिविर का हुआ आयोजन
उत्तर बस्तर कांकेर/कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकास खंडों में जिला कोषालय द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों के समाधान के लिए पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत के सभाकक्ष में पेंशन समाधान शिविर का आयोजन हुआ। जिला कोषालय अधिकारी ने नरहरपुर बीईओ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव के लंबित परिवार पेंशन के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एनपीएस तथा ओपीएस विकल्प में प्रस्तुत किए गये प्रकरणों में परिवार पेंशन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया तथा प्रकरण शीघ्र जिला कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। साथ ही पेंशनर समाज भवन में पेंशनरों से चर्चा कर प्राप्त आवेदन एवं श्री चरण सिंह नेताम के नॉमिनी उनकी पत्नी को परिवार पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा था। संबंधित से आवेदन प्राप्त कर तत्काल ही सीपीएस रायपुर के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।











