
कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव में रेल्वे मेंस यूनियन का बादशाहत कायम
कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव में रेल्वे मेंस यूनियन का बादशाहत कायम
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -सूरजपुर /-साउथ ईस्टर्न, साउथ ईस्ट सेंटर, एवं ईस्ट कॉस्ट रेलवेज एंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड जिसमें लगभग 1 लाख,50,000 शेयर होल्डर हैं और ये तीनों ज़ोन में संचालित होता है जिसका हेडक्वार्टर कोलकता में स्थित है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राज किशोर चौधरी ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फ़ेडरेशन हिंद मजदूर सभा एचएमएस से सम्बद्ध लाल झंडे के यूनियन का इस पूरे चुनाव में दबदबा फिर से कायम रहा। 10 वर्षों उपरान्त कुल 691 डेलीगेट के चुनाव माननीय उच्च न्यायालय कोलकाता के निर्देश पर संपन्न हुए, जिसमें सभी संगठनों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, जो प्रतिनिधि चुनकर आये हैं वे 18 डायरेक्टर्स के लिए चुनाव में मतदान करेंगे । एआईआरएफ ऑल इंडिया रेलवे में’स फेडरेशन से संबंध तीनों जोन की यूनियन ने 301सीटों पर जीत हासिल की वही नेशनल फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मजदूर कांग्रेस की यूनियन को 237 सीट पर ही जीत प्राप्त हुई भारतीय मजदूर संघ (बीआरएमएस ) को तीनों जोन में केवल 15 सिट प्राप्त हुई ऑल इंडिया रनिंग एसोसिएशन(एलआरएसए ) 58, ऑल इंडिया ट्रैकमैन ऐसोसिएशन( ए आई आर टी ए ) 25,ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ( ए आई जी सी ) 3 निर्दलीय 3 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आरपीएफ RPF-15 एवं अन्य को 16 सीट प्राप्त हुई। ज्ञात हो कि वर्तमान में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फ़ेडरेशन से सम्बद्ध तीनों लाल झंडे की यूनियनो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन है जिनका 25 वर्षों से सोसाइटी में कबजा रहा है। तीनों ज़ोन से जीत के आए 691 डेलीगेट्स द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में एक माह उपरान्त18 डायरेक्टर्स का चुनाव कराया जाएगा जो कि काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जिसमे ऑल इंडिया ट्रैकमैन एसोसिएशन एवं लोको रनिंग एसोसिएशन व अन्य की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी l दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के सभी साथियों ने मिलकर इस पूरे चुनाव में दम कम से चुनाव लड़ा और फिर से अपना जलवा तीनों जोन में बरकरार रखा










