
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक संपादन हेतु जिले में खण्डपीठ स्थापित कर अधिकारियों दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेशानुसार 22 खण्डपीठों में न्यायालय कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) न्यायालय अम्बिकापुर, सीतापुर, उदयपुर, नजूल अधिकारी अम्बिकापुर, तहसीलदार अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, लुंड्रा, बतौली, सीतापुर, मैनपाट एवं दरिमा तथा नायब तहसीलदार अम्बिकापुर, दरिमा, लखनपुर, उदयपुर, लुंड्रा, बतौली, सीतापुर शामिल है । इन खण्डपीठों में अदालत लगाकर राजस्व के दाण्डिक, भू-अर्जन एवं आर.बी.सी. के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को दायित्व देकर कारगर क्रियान्वयन के निर्देश दिए है।