छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए विज्ञापन जारी

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए विज्ञापन जारी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सूरजपुर/22 अगस्त 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय किया गया है। चयन/चिन्हांकन हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 13 सितंबर 2024 शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए आप www.surajpu.gov.in/www.surajpur.nic.in पर जाकर अहर्ता एवं अन्य समस्त जानकारी देख सकते है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!