
खगोलीय घटनाक्रम से छात्र छात्राएं हुई अवगत
खगोलीय घटनाक्रम से छात्र छात्राएं हुई अवगत
दिन-रात कैसे होते हैं ,चंद्र ग्रहण क्यों लगता है इन घटनाओं से हुए रु ब रू
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर// सूरजपुर -राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास के सहयोग व निर्देशन में संकुल कन्या विश्रामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में ओटू प्लेनेटोरियम टेक्निशियन द्वारा 360 डिग्री डोम का निर्माण करके प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ-साथ प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर, प्राथमिक और माध्यमिक शाला बालक शिवनंदनपुर के छात्र-छात्राओं को विभिन्न खगोलीय घटनाओं को दिखलाया गया जिसमें ग्रहण कैसे लगता है, बादल कैसे बनते हैं, बरसात कैसे होता है, ज्वालामुखी से लावा कैसे निकलता है, खगोलीय घटनाओं की वजह से किस प्रकार डायनासोर की प्रजाति विलुप्त हुई, ब्लैक होल इत्यादि घटनाओं को 3D वे में दिखाया गया।
360 डिग्री तारामंडल का यह शो सभी उम्र के बच्चों को खगोलीय घटनाओं और विज्ञान के विषय में जिज्ञासा जगाने में बहुत ही कारीगर सिद्ध होगा। इस शो को दिखाने के लिए 360 डिग्री का जो डोम बनाया गया था उसका डिजाइन इस प्रकार से किया गया था कि शो देखने वाले सभी बच्चों को यह लग रहा था कि वे खुले अंतरिक्ष में सैर कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि इस शो के माध्यम से हमें ब्रह्मांड के विभिन्न घटनाओं को देखने और अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने का अद्वितीय अवसर प्राप्त हुआ।
यह शो ओटू प्लेनेटेरियम के आल इंडिया मार्केटिंग हेड रजनीश दीक्षित,कमलजीत सिंह ,देव साहू के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष श्याम पांडे, श्रीमती मोहिनी झा संजय सिंह अमरेश सिंह विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमर कुमार जैन, संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय मौजूद थे।