
महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहें है कई कदम – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहें है कई कदम – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
महिला मोर्चा द्वारा सावन महोत्सव व राखी का त्यौहार में शामिल हुई मंत्री
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर सूरजपुर -भटगांव विधानसभा अन्तर्गत ओड़गी मंडल के कुदरगढ़ में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सावन महोत्सव व राखी का त्यौहार महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायिका लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कुदरगढ़ी देवी का आशीर्वाद लिया और इस विशेष अवसर पर राखी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जमकर आनंद लिया.
भाइयों ने रक्षा का वचन बहनों को दिया
कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत महिला मोर्चा के बहनों व स्वयं सहायता समूह के बहनों ने उपस्थित भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारी गई और उनकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधी गई.भाइयों ने रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार प्रदान किए. इस राखी कार्यक्रम को लेकर एक सा उत्साह नजर आया.तमाम आधुनिकताओं के बावजूद आज भी भारतीय परंपराओं पर अटूट विश्वास की झलक ऐसे ही पर्व व कार्यक्रमों पर नजर आती हैं.
महिलाओं की स्थिति और सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उठाए जा रहें अनेक कदम
इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा महिलाओं की स्थिति और उनके सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. हमें इन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए.हम सभी मिलकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर समाज में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हमारी सांस्कृतिक विरासत और समुदाय की एकता को प्रोत्साहित किया. आइए, हम सभी मिलकर समाज की खुशहाली और विकास की दिशा में योगदान दें. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री परमेश्वरी राजवाड़े,ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, भैयाथान भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू , जिला महामंत्री बीना गुप्ता, नूतन विश्वास, बलराम सोनी, प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, प्रवीण गुर्जर, केशव सिंह, विनीता यादव, नेहा तिवारी, गौरी सिंह, रंजना, महरजीया सिंह, सरिता, नीरज गुर्जर,संतोष सिंह, संधारी यादव, लालचंद शर्मा, जगदेव यादव, शिवकुमार राजवाड़े, विभीषण यादव, बृजेश काशी, प्रियंशु यादव, अजेन्द्र, उमेश्वर,दुर्गा गुप्ता, सोहन कुर्रे, बृजराज, सद्दाम ,रमेश, श्यामलाल, रामबरन ,समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें.