
कन्या स्कूल के चार दिवारी से सटा गौरव पथ पुन अतिक्रमण का शिकार
कन्या स्कूल के चार दिवारी से सटा गौरव पथ पुन अतिक्रमण का शिकार
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के परिसर से लगे गौरव पथ पर धड़ल्ले से का स्थाई दुकानों का लगा फिर से प्रारंभ हो गया है जिसमें प्रारंभिक स्तर पर कपड़े का दुकान मोची का दुकान फल दुकान आइसक्रीम पार्लर वालों ने कब्जा जमा रखा है। पूर्व में भी इसी प्रकार से धीरे-धीरे करके इन सब दुकानों के अलावा पान ठेले और होटल वगैरा संचालित होना प्रारंभ हो गया था जिसे काफी प्रयासों और बहुत ही जद्दोजहद के बाद शासन प्रशासन को वहां से अतिक्रमण हटाने में सफलता प्राप्त हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर एस भारती दासन और नगर पंचायत बिश्रामपुर सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के दृढ़ निश्चय के बदौलत ही कन्या स्कूल के चार दिवारी से से सटा गौरव पथ अतिक्रमण मुक्त हो सका था।
इन अस्थाई दुकानों से नशेड़ियों द्वारा नशा उपरांत दारू की बोतलों और डिस्पोजल आदि को विद्यालय की बाउंड्री में फेंक दिया जाता था। अगर इसी तरह अतिक्रमण चला रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह सिलसिला पुनः प्रारंभ हो जाएगा ।
नगर पंचायत का उदासीन रवैया है इसके लिए जिम्मेदार
नगर पंचायत की उदासीनता एवं कर्मचारियों की मिली भगत से रोज आए दिन किसी न किसी अतिक्रमणकारी द्वारा वहां फिर से अतिक्रमण कर अस्थाई से स्थाई होने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिसके कारण विद्यालय आने जाने वाले बच्चियों को भी दिक्कतों का सामना करने के साथ ही आए दिन गंभीर दुर्घटना होने का सबब बनता जा रहा है।
अब देखना यह है कि नगर पंचायत इस पर क्या और कब कार्यवाही करता है या फिर मूकदर्शक बनकर किसी अप्रिय घटना के घटना का इंतजार करता रहेगा।