
बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में शाला पर्व मनाते हुए नवप्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर -कोयलांचल क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में राज्य शासन व जिला से प्राप्त मार्गदर्शन अनुरूप कोविड-19 के गाइडलाइन का परिपालन करते हुए कक्षा आठवीं के बच्चों हेतु शाला मे कक्षा संचालन प्रारंभ किया गया।
तो वहीं कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों हेतु दो मोहल्ला कक्षा का संचालन ग्राम सरस्वतीपुर में पूर्व सरपंच शिवबरन सिंह के घर पर तथा ग्राम पंचायत रुनियाडीह में सरपंच श्रवण सिंह के घर पर सतत रूप से लगने की जानकारी शाला प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा अपने संक्षिप्त स्वागत उद्बोधन में दिया गया।
तो वहीं चौकी प्रभारी गोस्वामी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने, शासकीय व सामुदायिक भवन व सामग्री को नुकसान ना करने, मन लगाकर पढ़ाई करने, पढ़ लिखकर सभ्य व सुंदर समाज के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद होने से बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होता देख ऑफलाइन स्तर पर कक्षा प्रारंभ करने की अनुमति राज्य स्तर से शाला प्रबंध एवं विकास समिति व ग्राम पंचायत की अनुशंसा अनुरूप किए जाने की स्वीकृति मिली है।
संस्था की प्रधानमंत्री आरती राजवाड़े द्वारा हमारे संवाददाता से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए बताया गया कि लंबे अंतराल से विद्यालय बंद होने के कारण मैं अपने सभी सहेलियों से नहीं मिल पा रही थी और ना ही हमें घूमने, खेलने व पढ़ने के लिए स्वच्छंद वातावरण मिल पा रही थी।
आज विद्यालय खुलने से मैं बड़ी खुश हूं। हमें अब विद्यालय में पौष्टिक व गरम मध्यान्ह भोजन खाने को मिलेगा। सभी शिक्षकों से हमें अध्ययन- अध्यापन का अवसर मिल पाएगा, इसलिए मैं राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जो उन्होंने हम बच्चों की सुध ली और हमारे लिए विद्यालय पुनः खोलने का आदेश पारित किया।
आज प्रथम दिवस पर शासन की मंशा अनुरूप विद्यालय पर्व मनाया गया। नवप्रवेशी कुल 64 बच्चों को बाल कैबिनेट मा0 शाला रुनियाडीह के प्रधानमंत्री आरती राजवाड़े द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया तो वहीं करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, श्रवण सिंह सरपंच, सुमित्रा सिंह अध्यक्ष व भुनेश्वरी राजवाड़े सचिव आरती स्व सहायता समूह, अमरेश राजवाड़े अध्यक्ष एसएमसी, राजीव तिवारी, सरफराज अहमद व नीरज सिंह करंजी चौकी स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों को रोली टीका लगाकर मिष्ठान खिलाते हुए गणवेश व नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, श्रीमती एम0यू टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े, रिजवान अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में पपीता पौधरोपण कर किया गया।