
कांकेर चेंबर आफ कामर्स चुनाव कार्यालय का हुआ उद्धाटन, प्रारंभिक मतदाता सूचि का प्रकाशन आज
कांकेर चेंबर आफ कामर्स चुनाव कार्यालय का हुआ उद्धाटन, प्रारंभिक मतदाता सूचि का प्रकाशन आज
कांकेर। बहु्प्रतिक्षित कांकेर चेंबर आफ कामर्स के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को एक सादे समारोह में चेंबर के वरिष्ठ सदस्यों ने फीता काटकर किया। कांचेका के चुनाव को लेकर व्यापारियों में बहुत ज्यादा उत्साह है। चुनाव कार्यालय सिंधी धर्मशाला मार्ग में शुरू किया गया है।
शनिवार शाम 7 बजे चुनाव कार्यालय का उद्धाटन कांचेका के वरिष्ठ सदस्यों सतराम दास पंजाबी, धर्मदास सबनानी, बिशनदास आसरानी तथा वल्ली मोहम्मद ने फीता काटकर किया। चुनाव अधिकारी राजा देवनानी तथा बलराम आहूजा ने बताया की चुनाव कार्यालय चुनाव तक रोजाना शाम 7 से 9 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यापारी कार्यालय पहुंच चुनाव संबंधित जानकारी ले सकता है। प्रारंभिक मतदाता सूचि का प्रकाशन 15 सितंबर को किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम शीघ्र घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर दिलीप खटवानी, दीपक शर्मा, महिपाल मेहरा, अनूप शर्मा, मो शरीफ, मनोहर लालवानी, मो गफ्फार, प्रदीप जायसवाल, दिनेश रजक, राजू लच्छानी, दीपक पंजवानी आदि उपस्थित थे।












