
गुरु तेगबहादुर सिंह देव जी की 400 वीं प्रकाश पर्व की तैयारिया जोर शोर से
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वी प्रकाश पर्व मनाने हेतु धूमधाम से तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
संबंध में जानकारी के अनुसार सिख समाज के 9 वें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी महाराज की 400 वी प्रकाश पर्व कि तैयारी की कड़ी मे नगर में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं ,तो वही गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा की साज सज्जा की जा रही है ।संबंध में सिख समाज की श्रीमती रोमा कौर ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के 400 वे प्रकाश पर्व को समर्पित शताब्दी समागम के संदर्भ में संदेश यात्रा जो की 9-21अप्रैल तक पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही हैं संदेश यात्रा का आगमन विश्रामपुर में 15 अप्रैल दिन शुक्रवार शाम 4 बजे हो रही है यात्रा का स्वागत रेहर नदी से होते हुए बिश्रामपुर पहुंचेगी जिसका स्वागत गुरु सिंग सभा विश्रामपुर एवम स्त्री गुरु सिंग सभा विश्रामपुर, युवा समिति के द्वारा स्वागत करते हुए विश्रामपुर बस स्टैंड होते हुए विश्रामपुर गुरुद्वारा में में पहुंचेगी।।श्रीमती कौर ने पूरी सिख समुदाय के लोगो एवम समस्त विश्रामपुर नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर यात्रा में सम्मिलित हो कर पुण्य का भागी बने।