
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
सरगुजा के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम का स्वागत अभिनंदन
सरगुजा के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम का स्वागत अभिनंदन
अंबिकापुर// सरगुजा रीजन के नए मुख्य अभियंता के पद भार ग्रहण पर होने पर टी. के .मेश्राम का स्वागत छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया। जिसमे विनोद शुक्ला, आर.पी.पटेल, संजू कर, विमलेन्द्र साहू, सचिन देव टोप्पो,हिरेंद्र राणा,अजय कश्यप, अभिषेक बोहिदार जी उपस्थित थे।