
Ambikapur News : विभागाध्यक्ष डॉ ममता गर्ग के मार्गदर्शन में शहीद दिवस का आयोजन…………….
विभागाध्यक्ष डॉ ममता गर्ग के मार्गदर्शन में शहीद दिवस का आयोजन…………….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में इतिहास विभाग के द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ ममता गर्ग के मार्गदर्शन में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। ध्यातव्य है कि भारत माँ के सपूत भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अजयपाल सिंह ने किया। भगत सिंह जैसे राष्ट्र प्रेमियों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम जहाँ हैं, जिस स्थिति में हैं, वहीं से राष्ट्रहित के लिए किया गया एक छोटा से प्रयास भी भारत को मजबूत और प्रगतिशील बनाएगा।
कार्यक्रम की मुख्यमार्गदर्शक डॉ ममता गर्ग ने भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय आन्दोलन में इनके योगदान और घटनाओं का विषद विश्लेषण किया। छात्र छात्राओं में गंगा नेताम, मंदाकिनी पोयाम, अकाश वर्मन, शिव प्रकाश, बुद्धनाथ राम और तारकेश्वर ने भी इस अवसर पर वक्तव्य दिए।
गांधी जी और भगत सिंह के योगदान का तुलनात्मक विवरण देते हुए अनुकूल द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ ममता गर्ग, सहायक प्राध्यापक डॉ अजयपाल सिंह , अतिथि व्याख्याता अनुकूल द्विवेदी और समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित हुए।