
रेलवे कोच में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -युवक ने रेलवे कोच में फांसी का फंदा लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के साइंडिंग में खड़ी रेलवे के कोच क्रमांक 124581 की खिड़की में गमछा का फांसी के फंदा बनाकर युवक ने आत्म हत्या कर ली जिस पर लोगों की नजर पड़ी तो तत्काल सूचना विश्रामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते हैं विश्रामपुर पुलिस थाना मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह मौके पर पहुंचकर मुआयना किया ।मृतक के पास उसका आईडी प्राप्त हुआ जिसमे प्रदीप कुमार पोया आत्मज ननकु पोंया उम्र 25 वर्ष निवासी पकराडी थाना राजपुर का पता अंकित है। मृतक खलासी का काम रायपुर में करता है ,पिछले 30 मई को घर आया था और अपने छोटे भाई राजेश को अंबिकापुर जाने के लिए बोला था जो 30 मई को भाई ने परसवार मोड़ पर छोड़ दिया अंतिम बात 30 जून को किया। आज सुबह रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर के साइडिंग में खड़ी रेलवे के कोच क्रमांक 1245 81 के खिड़की में वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस मार्ग कायम कर विवेचना कर रही है।