
सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया।
सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया।
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/ जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता*ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पदभार शुक्रवार, 2 जुलाई को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती गुप्ता ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है, इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय में एआईजी सीआईडी की जिम्मेदारी संभाल चुकी है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता पश्चिम बंगाल कैडर में 7 वर्षो तक विभिन्न पदों पर सेवाएं दी और इंटर डेपुटेशन पर छत्तीसगढ़ आई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]