
अम्बिकापुर : कोविड-19 मरीजों के लिए जिले के निजी अस्पतालों में 144 बेड आरक्षित
आशीष विमला सिन्हा प्रदेश खबर प्रमुख :अम्बिकापुर 6 अप्रैल 2021कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु जिले के 5 निजी अस्पतालों में 144 बेड आरक्षित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसादिया ने बताया है कि होलीक्रॉस हॉस्पिटल अम्बिकापुर में आईसीयू बेड 06, ऑक्सीजन बेड 08, जनरल बेड 36, कुल बेड संख्या 50, जीवन ज्योति हॉस्पिटल अम्बिकापुर आईसीयू बेड 14, ऑक्सीजन बेड 36, कुल बेड संख्या 50, के.डी. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर अम्बिकापुर आईसीयू बेड 04, ऑक्सीजन बेड 10, कुल बेड संख्या 14लाईफ लाईन हॉस्पिटल अम्बिकापुर आईसीयू बेड 08,ऑक्सीजन बेड 12, कुल बेड संख्या 20 तथा माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल अम्बिकापुर ऑक्सीजन बेड 10, कुल बेड संख्या 10 है।