
सांसद एवं विधायक ने सौंपा व्यवसाय हेतु ऋण स्वीकृति पत्र
सांसद एवं विधायक ने सौंपा व्यवसाय हेतु ऋण स्वीकृति पत्र
उत्तर बस्तर कांकेर/ छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में 05 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग और कांकेर विधायक आशाराम नेताम के द्वारा प्रत्येक स्टॉल में जाकर विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कांकेर तहसील के ग्राम मरदापोटी निवासी रामाधीन मातलाम को किराना स्टोर्स संचालन हेतु 47 हजार 500 रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास कांकेर द्वारा संचालित आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् कांकेर तहसील के ग्राम मरदापोटी निवासी श्री रामाधीन मातलाम को किराना स्टोर्स संचालन हेतु केनरा बैंक कांकेर से 47 हजार 500 रूपये की ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस.कमल एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।