
कायस्थ समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख समुदाय के रैली का स्वागत कार्यक्रम!
कायस्थ समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख समुदाय के रैली का स्वागत कार्यक्रम!
अम्बिकापुर // कायस्थ समाज अम्बिकापुर ने आज दिनाँक 13/11/24 दिन बुधवार 3 बजे दोपहर को इस वर्ष भी अम्बिकापुर में सिख समुदाय की रैली को हर वर्ष की तरह स्थान-गुदरी चौक में स्वागत किया। कायस्थ जनों को श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित नगरकीर्तन शोभायात्रा में स्वागत अम्बिकापुर कायस्थ सभा, महिला सभा और युवा मंच ने गुदरी चौक में शोभा यात्रा का स्वागत किया! कायस्थसभा की इससे पहचान होती है। कायस्थ समाज के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा सभी उपस्थित कायस्थ समाज सदस्यों एवं बच्चों को बधाई और शुभकामनायें दी गई !
पंजाबी समाज द्वारा शाल से कायस्थ सभा का अभिनन्दन किया गया जो शोभा यात्रा के स्वागत में पधारे कायस्थ सभा के वरिष्ठ केदार नाथ वर्मा को भेंट कर सम्मान किया गया !