
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एलिस संस्थान में बाल दिवस मनाया गया।
एलिस संस्थान में बाल दिवस मनाया गया।
बानो// एलिस शैक्षणिक संस्थान में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विमल कुमार ने नेहरू जी के तस्वीर पर मालार्पण किया। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिन मनाया जाता है, जिनका बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन पर 14 नवंबर को प्रति वर्ष बाल दिवस यानी बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है
इस अवसर पर निदेशक विमल कुमार ने शिक्षिका एवं बच्चों को बाल दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। शिक्षिका सुष्मिता सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर कुछ प्रोजेक्ट कार्य किए संस्थान में। विमल कुमार, सुष्मिता सिंह। एवं। बच्चों। वाणी कुमारी, नित्या कुमारी। आकांक्षा, हर्ष आदि बच्चे लोग उपस्थित थे