
जिले में आयुष्मान योजनान्तर्गत पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों में 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है!
पात्रता के लिए हितग्राहियों को फिर से ई-केवाईसी करवाना होगा
गरियाबंद/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्राप्त करने की पात्रता होगी। इसके लिए हितग्राहियों का फिर से योजनांतर्गत ई-केवाईसी करवाना होगा। योजनांतर्गत सभी को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जायेगा। पात्रता का आधार हितग्राही की आयु ही मात्र होगी, जिसे आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा। राज्य में आयुष्मान भारत में सम्मिलित (अर्थात राशन कार्ड में सूचीबद्ध) एवं अन्य समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक पात्र होंगे। अन्य निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं एवं ईएसआईसी के तहत पंजीकृत हितग्राही भी योजना के लिए पात्र होंगे। 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त रूपये 5 लाख का टॉप-अप योजनांतर्गत् प्राप्त होगा। जो कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग कर लेने के पश्चात भी वरिष्ठ नागरिकों का प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में गरियाबंद जिले में आयुष्मान योजनान्तर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय चिकित्सालयों जैसे- जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है।