
कराटे संघ के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण
गरियाबंद : जिला कराटे संघ के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण जिला गरियाबंद के छुरा ब्लॉक के मंगल भवन में दिनांक 21 नवंबर 2024 से लेकर 23 नवंबर 2024 तक रखा गया था, जिसमें गरियाबंद जिले के पांच ब्लॉक से 40 से 50 प्रशिक्षियक शामिल हुए थे प्रशिक्षण के लिए और कूड़ो एसोसिएशन गरियाबंद के अध्यक्ष श्री,बलराम यादव जी,सचिव,भगवती बांदे,अमित ठाकुर, दिलीप सोनवानी,भोजलाल,मनीषा बांदे,,इन सभी कोच ने सभी प्रशिक्ष्यक को प्रशिक्षण दिया और आगे बढ़ने का हौसला दिया ताकी सभी प्रशिक्ष्यक आगे बढ़े और अपना और दूसरों का आत्म रक्षा कर सके।












