छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

सरगुजा : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा तेंदुपत्ता, किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह।

रवि गोस्वामी /सीतापुर/ सरगुजा – आज छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय खाद्यमंत्री *माननीय श्री अमरजीत भगत जी* के द्वारा, माननीय मुख्यमंत्री *श्री भूपेश बघेल* जी से आग्रह किया कि *सरगुज़ा संभाग* में *किसानों तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों* की परेशानी को देखते हुए *कोआपरेटिव बैंक तथा वे सभी समस्त कमर्शियल बैंक* जहाँ तेंदूपत्ता संग्राहकों की धनराशि जमा हो रही है, तथा किसानों को खाद बीज का लोन स्वीकृत हो रहा हो, उन्हें लॉकडाउन के दौरान छूट प्रदान की जाये, *सरगुज़ा संभाग* के सरगुज़ा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर ज़िला में तेंदूपत्ता संग्राहकों का काम तथा किसानों के लिए खाद्य बीज का लोन लेना अति-आवश्यक है, *कोआपरेटिव बैंक तथा कमर्शियल बैंक* खुलने से उक्त दोनो सम्बंधित कार्यों में लगे लोगों के लिए काफी सुविधा होगी!

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

माननीय मंत्री *श्री अमरजीत भगत जी* के इस आग्रह को *माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी* ने तत्काल *सकारात्मक रूप से लिया * तथा सरगुज़ा संभाग के सभी ज़िला कलेक्टर को निर्देश आ गया है *कोरोना गाइड लाइन* के नियमों के अनुसार बैंकों को विशेष रूप से तेंदूपत्ता संग्राहकों को लेन-देन करने की सुविधा तथा किसानों के खाद बीज के लोन से सम्बंधित प्रकरणो की स्वीकृति तथा अन्य लेन-देन सम्बंधित समस्याओं के निराकरण करने हेतु बेंकों खोलने की *अनुमति* प्रदान की गई है और कल से इस संबंध में बैंक *खुल* जाएँगे!
माननीय *श्री अमरजीत भगत जी* के इस प्रयास से *सरगुज़ा संभाग* के सभी ज़िलों के किसान भाईयों और तेंदूपत्ता संग्राहकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तथा लॉकडाउन में परेशानियों से राहत मिलेगी!

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!