
पीएम श्री विद्यालय के पात्र/अपात्र सूची में दावा आपत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर/ जिले के पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालिक योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक पद हेतु पृथक-पृथक विद्यालयों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे। विभागीय जांच समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने के पश्चात दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। प्रकाशित पात्र/अपात्रों की सूची कार्यालय में चस्पा की गई है। प्रकाशित पात्र/अपात्रों की सूची में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो डाक के माध्यम से या स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर या कार्यालयीन मेल mis.dposurajpur@gmail.com के माध्यम से 06 दिसंबर 2024 को सायं 05ः30 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समयावधि के उपरान्त प्राप्त दावा आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।