
आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन हेतु अंतिम चयनित एवं स्थाई प्रतीक्षा सूची जारी
सूरजपुर/ आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के लिए दस्तावेज सत्यापन उपरान्त चयनित एवं स्थाई प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाइट www.surajpur.nic.in तथा जिला पंचायत कार्यालय में चस्पा किया गया है। चयनित अभ्यर्थी 02 दिसंबर से लेकर 06 दिसंबर कार्यालयीन समय तक चयनित जनपद पंचायत में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।