राज्य

दिनांक 06 दिसंबर 2024 को मगध-संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना में मना 67वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

दिनांक 06 दिसंबर 2024 को मगध-संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना में मना 67वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

खान सुरक्षा महानिदेशालय, राँची क्षेत्र के तत्वाधान में मगध-संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत मगध परियोजना में दिनांक 06 दिसंबर 2024 को 67वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोहपूर्वक मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नृपेंद्र नाथ ने की।

04 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक चलने वाले इस सुरक्षा सप्ताह में मगध परियोजना का निरीक्षण खान सुरक्षा निदेशक श्री आफताब अहमद, आई आई.एस.ओ. ऑब्जर्वर श्री नीरज कुमार सहित पिपरवार क्षेत्र की दल ने किया जिसमे कन्वेनर पिपरवार परियोजना के परियोजना पदाधिकारी श्री जे.के.सिंह, पिपरवार परियोजना के प्रबंधक श्री एस.के. सिंह, पिपरवार परियोजना के परियोजना अभियंता(वि. एवं यां.) श्री पवंत कुमार, उत्खनन अभियंता श्री मिथिलेश कुमार, सर्वेक्षक श्री जे.मण्डल एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर श्री डी.गोस्वामी मौजूद थे।

खान सुरक्षा निदेशक और उनकी निरीक्षण दल ने पहले मगध परियोजना के कार्यालय परिसर में स्तिथ वीआईपी गेस्ट हाउस पहुँची जहाँ पर उन्होंने सुरक्षा सप्ताह में हो रही गतिविधियों का जायज़ा लिया एवं महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारीयों से बातचीत की। साथ ही साथ मगध परियोजना पर एक संक्षिप्त प्रस्तुत की गई प्रस्तुति भी देखी। सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा के बाद खान सुरक्षा निदेशक एवं उनकी दल मगध परियोजना में स्तिथ क्षेत्रीय गुणवत्ता कार्यालय समीप कार्यक्रम स्थल पहुँची जहाँ सभी अथितियों का औपचारिक स्वागत पगड़ी पहनाकर परंपरागत संथाली नृत्य के साथ किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री आफताब अहमद ने सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलवाने के साथ द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण कर जानकारियां ली।

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने सुरक्षा शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे तथा सभी वैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रयत्न करेंगे। सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि मगध-संघमित्रा (सीसीएल) परिवार शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही साथ अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी कोयला कामगारों के लिए एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद नाटक एवं अन्य नृत्य, संगीत सुरक्षा संदेश को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किए गए। दर्शकों के मनोरंजन और जागरूक करने के लिए खदान में सुरक्षा संबंधित विषयों पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मौके पर मुख्य अथिति खान सुरक्षा निदेशक श्री आफताब अहमद ने मगध परियोजना की सुरक्षा संबंधित कदमों की प्रशंसा की और कहा कि सुरक्षा संबंधित स्टॉल्स लगाना एवं लोगो को इसकी जानकारी देना मगध परियोजना सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि परिवार, संस्थान व देश के विकास के लिए सुरक्षित काम करना जरूरी है। खदानों में इस प्रकार के आयोजन से खदानों में कार्यरत कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे तथा उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है। साथ ही साथ खनन कंपनियों के सुरक्षा उपायों में अपनाई जाने वाली डिजिटलीकरण प्रक्रिया पर भी जोर दिया। इस मौके पर संगीत, नृत्य और नाटक की भी प्रशंसा की जिसके माध्यम से लोगो को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

समारोह के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कन्वेनर श्री जे.के.सिंह ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। किसी भी खदान के लिए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह वार्षिक परीक्षा के समान होता है। उन्होंने कहा कि खदान में कोयला का उत्पादन जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा ज़रूरी सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी है।

मौके पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नृपेन्द्र नाथ ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कई बताते कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य खदान श्रमिकों के साथ-साथ अधिकारियों के बीच सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देना तथा विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना और बिना दुघर्टना सुरक्षित उत्पादन करना है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में हर साल वार्षिक खान सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देश पर किया जाता है वह काफी सराहनीय है। सुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है, इसे सभी लोगो को अपनाने की जरूरत है।

खान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए परियोजना के विभागीय कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों/ठेकेदार मजदूरों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्य अथिति श्री आफताब अहमद एवं कन्वेनर श्री जे.के.सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने व्यू प्वाइंट से मगध खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने खानों में श्रमिकों के लिए सुरक्षा प्रथाओं और सुविधाओं के लिए मगध परियोजना के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान जेसीसी सदस्यगण, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, मगध-संघमित्रा के वरिष्ठ अधिकारी, मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी श्री एस.सत्यनारायणा, खान प्रबंधक श्री राकेश कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और आस-पास के ग्रामीण एवं भू-रैयत मौजूद थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!