
जिले में विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करें:–उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता…
जिले में विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करें:–उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता…
लातेहार// दिनांक 10.12.2024 को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, लातेहार अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बिजली आपूर्ति एवं संचरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया कि जिले में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करें। साथ ही जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को बदलें या उनकी मरम्मत कराएं।
मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वला योजना, आरडीएसएस योजना, बिजली माफी योजना, ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित मुद्दों के तहत प्रगति की समीक्षा के क्रम में आरडीएसएस के तहत सुधार कार्य करने वाली कार्यकारी एजेंसियों को कार्यों को गति देने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित समय के भीतर हासिल किया जा सकें।
मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वला योजना के तहत जिले में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में सुधार करने हेतु सार्वजनिक स्थलों यथा विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि में जंहा बिजली की उपलब्धता नही है उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शमशाद आलम, संबंधित अन्य उपस्थित थे।