
ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज कलेक्टर सरगुजा को पांच बिंदुओं पर ज्ञापन…………………
ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज कलेक्टर सरगुजा को पांच बिंदुओं पर ज्ञापन…………………
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज कलेक्टर सरगुजा को पांच बिंदुओं पर ज्ञापन ओबीसी सरगुजा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू के द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ के नाम से सौपा गया। ओबीसी सरगुजा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की आजादी के बाद से आज देश प्रदेश की विकास एवं आर्थिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था में रीड की हड्डी की तरह अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मतदाता वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की लगभग 50 प्रतिशत आबादी निवासरत है, साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही संबंध रखते हैं।
समान परिस्थितियों के बावजूद भी ओबीसी वर्ग को लगातार दबाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान में आरक्षण की अवधारणा का उद्देश्य ऐतिहासिक रूप से उनकी जाति के आधार पर आर्थिक, कि लगातार ओबीसी महासभा द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा है। आज का यह ज्ञापन 5 मुद्दों को लेकर दिया गया जिसमें राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की गणना किया जाकर आंकड़ा प्रकाशित करना, 27 प्रतिशत आरक्षण देना, छत्तीसगढ़ में एक नवम्बर से धान खरीदी करना, ओबीसी छात्र, छात्राओं के लिए प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में छात्रावास की स्थापना करना एवं वार्षिक बजट में 14 प्रतिषत का प्रावधान ओबीसी समाज के लिए करना मुख्य रूप से है। ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को भारत देश के सभी का मांग को शामिल किया गया है। इस दौरान आनंद सिंह यादव, नागेन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे। यह जानकारी ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने दी है।














