
विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर कुल 11 निर्माण कार्याे के लिए एक करोड़ एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
गरियाबंद/ राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने 11 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसातरा अटल चौक में टिन शेड निर्माण हेतु 17 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चरभट्ठी के ग्राम देवगांव में हनुमान मंदिर के पास टिन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत श्यामनगर के ग्राम धुमा में हाई स्कूल पहुंच मार्ग सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये एवं छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरमरा में बाजार चौक के पास टिन शेड निर्माण हेतु 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुकदा में टिन शेड निर्माण हेतु 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत अमलोर गौठान के पास टिन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत अकलवारा के ग्राम फिंगेश्वरी में टिन शेड निर्माण हेतु 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में हाईमास्क स्ट्रीट लाईट हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिरनीबाहरा के ग्राम नागिनबाहरा में हाईमास्क स्ट्रीट लाईट हेतु 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम बनलोहझर एवं करपी में स्ट्रीट लाईट हेतु 5 लाख रूपये एवं ग्राम पंचायत देवरी में स्ट्रीट लाईट कार्य के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।