
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
साजा पुलिस ने 14 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
साजा पुलिस ने 14 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत 11 दिसंबर को जेएमएफसी न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 279/2009 धारा 457, 380, 411 भादवि में 14 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी त्रिनाथ उर्फ सोनू पिता भिखारी प्रसाद गोड उम्र 36 साल साकिन कैंप 2 मिलन चौक थाना छावनी जिला दुर्ग जो को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। जिसकी निरंतर पतासाजी कर 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्र. आर. येमन बघेल, आरक्षक रामकुमार भारती, सौरभ सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनिय भुमिका रही।