
शोध प्रोत्साहन मंच के द्वारा रिसर्च मेथाडोलॉजी पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया
वर्तमान परिस्थितियों में शोध की सार्थकता व उसके मापदंडों पर ध्यान रखना चाहिए ..
डॉ एस के त्रिपाठी, शिक्षाविद (मुख्य अतिथि)
वर्तमान परिस्थितियों में शोध की संभावनाएं व सार्थकता डेटा एनालिसिस पर बहुत ज्यादा हैं
डॉ. एस. के. श्रीवास्तव संरक्षक, शोध प्रोत्साहन मंच छत्तीसगढ़
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन द्वारा संचालित शोध प्रोत्साहन मंच के तत्वाधान में 4 जुलाई 2021 को रिसर्च मेथाडोलॉजी बहुत से जुड़े हुए अन्य विषय वस्तु के ऊपर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व अतिरिक्त निर्देशक सरगुजा संभाग हायर एजुकेशन छत्तीसगढ़ शासन डॉ एस के त्रिपाठी के मुख्य अतिथि व शोध प्रोत्साहन मंच के संरक्षक व भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. एस. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साहित्यिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष आशा उमेश पांडेय के द्वारा मांँ सरस्वती वंदना व शोध प्रोत्साहन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अंचल सिन्हा के सफल संचालन में प्रारंभ हुआ इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ए. के. श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र विभाग , डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा, बिलासपुर, डॉ स्नेहलता बर्डे प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर, डॉ तरुण धर दीवान विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग , शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, डॉ. हरिशंकर प्रसाद टाॅण्डे विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा व डाॅक्टर राहुल आर्य प्राध्यापक शासकीय राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर, डा. प्यारेलाल आदिले व राजेश अग्रवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी प्रस्तुति कियाI सभी इमिनेंट स्पीकर्स के द्वारा विषय वस्तु के अनुरूप अपने अपने शोध पत्रों को प्रभावशाली तरीके से पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर संगठन के संस्थापक एवं शोध प्रोत्साहन मंच के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार पान्डेय के द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं अन्य सभी आमंत्रित वक्ताओं का परिचय देते हुए यह बताया गया कि आज का यह वेबीनार शोध पत्रों लेखन प्रकाशन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय जनरल के मापदंडों व मेथाडो़लॉजी से जुड़े हुए सभी तरह की गतिविधियों पर आधारित है जिसका लाभ शोधार्थियों को मिलेगाI इस वेबीनार को वर्चुअल माध्यम से गूगल मीट पर आयोजित किया गयाI इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से फेसबुक पर भी किया गया इस वेबीनार में लगभग 400 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित शोधार्थी, प्राध्यापक गण ने अपनी सहभागिता हेतु पंजीयन कराया था और विभिन्न मीडिया के माध्यम से अपनी उपस्थिति प्रधान किये । इस आयोजन में डाक्टर एच. डी. महार, डा. आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार शुक्ला, पदाधिकारियों के साथ साथ शोध प्रोत्साहन मंच के पदाधिकारियों में मनीषा दास, नलिनी बाजपेई, अनुपा सिन्हा, वनवासी यादव, अर्चना पाठक, कौशल्या खुराना, पूनम दुबे, तुलेश्वर सिंह, अमितेश व प्रियंका यदु के साथ अन्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए मनीषा दास के द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों के प्रति शोधार्थियों के प्रति उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए अनंत शुभकामनाएं दी गयी।