
चोरों ने ज्वेलरी दुकान में सेंध मरी कर हजारों रुपए की चोरी का अंजाम दिया
चोरों ने ज्वेलरी दुकान में सेंध मरी कर हजारों रुपए की चोरी का अंजाम दिया
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख//छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर-विश्रामपुर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही ।आज पुनः बस स्टैंड स्थित अभिनंदन ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों के माल ले उड़े।
नगर पंचायत बिश्रामपुर-शिवनंदनपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है , आए दिन चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए सुरक्षित कहे जाने वाले स्थान पर भी चोरी का अंजाम दे कर पुलिस का नाम में दम कर दिया है। आज इसी कड़ी में बस स्टैंड के सामने अभिनंदन ज्वेलरी के विपरीत दिशा की दीवार में सेंधमारी कर हजारों के समान चोरी करने में सफल हो गए। इस आशय की सूचना अभिनंदन ज्वेलरी के संचालक ईश्वर सोनी ने पुलिस थाना विश्रामपुर में कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों छोटी बड़ी लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिस पर अंकुश लगाना विश्रामपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है ।आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है चोरों द्वारा सूने मकान को अपना निशाना बनाया जा रहा है, तो वही बाहर क्षेत्र से घूम-घूम कर समान बेचने वाले घुमंतू कथित व्यवसायियो के द्वारा थाना में आमद न दिए जाने से पुलिस भी चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।