
बलरामपुर : टावर से चोरी हुए बैटरी को 72 घंटों में किया बारामत
बलरामपुर: जियो टावर साइट से बैटरी चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा गया…
मनोज यादव /रिपोर्टर /बलरामपुर : अधीक्षक मोहित गर्ग जी के नेतृत्व में चांदो थाना की बड़ी कार्यवाही सफल जिले के जियो टावर से चोरी हुए बैटरी को 72 घंटों में किया बारामत , जिसमें अनुभवी सीएमएम रूपेश सिंह एवं तेज तर्रार एसएलपी हेड रामबोध शर्मा जी के द्वारा त्वरित एक टीम गठित की गई जिसमे अंबिकापुर जियो टीम से इंफ्रा लीड रविशंकर कुमार बिपिन उपाध्याय एवं एसएलपी लीड राजेश पंडाग्रे और श्रीकांत के द्वारा त्वरित कार्रवाई लिया गया ,संबंध क्षेत्र के तकनीशियन रितेश सिंह के द्वारा पुलिस एफआईआर करके बलरामपुर अधीक्षक मोहित गर्ग जी के नेतृत्व में चांदो थाना की बड़ी कार्यवाही सफल हुआ , कार्यवाही में लगभग 50 बैटरी बरामद की गई और चोरों के द्वारा लगभग 250 बैटरी चोरी करने का अपराध स्वीकार किया वारदात को अंजाम करने वाली टीम में 7 चोर पकड़ा गया और 3 अभी भी फरार पाए जा रहे हैं |